ChhattisgarhBhilai-Durg
Trending

दुर्ग निगम क्षेत्र में फ्रंट लाइन वर्कर्स को 10 जनवरी से लगेगा वैक्सीन का बूस्टर डोज….

-10 अप्रैल 2021 से पहले सेकंड डोज वाले फ्रंट लाईन और स्वास्थ्य कर्मी को लगेगा बूस्टर:

Related Articles

।नगर पालिक निगम सीमान्तर्गत शासन के आदेश और जिला प्रशासन के निर्देश पर कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए तीसरी लहर से बचाव के लिए टीकाकरण महाअभियान चलाया जा रहा है।

इसके तहत 10 जनवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स,स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिक निगम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, प्रेस एवं बैंक कर्मचारियों को वैक्सीन का बूस्टर (प्रिकाशन) डोज लगाया जाएगा। यह डोज जिला स्वास्थ्य विभाग एव नगर पालिक निगम वैक्सीनशन सेंटर निर्धारित तय किया गया है।

18 +45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति और वैक्सीन की दूसरी डोज को नौ महीने या 39 सप्ताह पूरे होने के बाद बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।जिला प्रशासन,जिला स्वास्थ्य विभाग व निगम द्वारा
साथ ही अधीनस्थ अमले को निर्देशित कर समस्त आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने तथा नगर पालिक निगम,स्वास्थ्य विभाग के अमले से समन्वय कर फ्रंटलाइन वर्कर्स बूस्टर डोज के लिए उपस्थित रहेंगे।
इसके लिए दुर्ग शहर में सेंटर निर्धारित किये गए है।

नोवल कोरोना वायरस (कोविड़-19) एवं नये वेरिएंट ओमिक्रोन के रोकथाम हेतु flw (फ्रंट लाईन वर्कर) अधिकारी एवं कर्मचारियों जिनको दिनांक 10 अप्रैल 2021 के पहले सेकण्ड डोज लग चुका है, के लिए तीसरा डोज बूस्टर का टीकाकरण सेंटर सूची जारी

दिनांक 10 जनवरी 2022
01 जिला कलेक्टर कार्यालय, दुर्ग
02 जिला पंचायत कार्यालय, दुर्ग
03 पुलिस लाईन, दुर्ग
04 कार्यालय, नगर निगम, दुर्ग
05 बोरसी एसएलआरएम सेंटर
06 धमधानाका एसएलआरएम सेंटर
07 मरचुरी एसएलआरएम सेंटर
08 नगर चैपाटी एस एलआरएम सेंटर
09 रायपुर नाका एसएलआरएम सेंटर

18 प्लस आयुवर्ग एच0सी0डब्लू0 के शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए तीसरा डोज बूस्टर एवं 18 प्लस एवं 45 प्लस सामान्य व्यक्तियों को 2 nd टीकाकरण डोज के लिए टीकाकरण सेंटर की सूची,

टीकाकरण सेंटर का नाम
01 यूपीएचसी बघेरा
02 यूपीएचसी पोटियाकला
03 यूपीएचसी धमधानाका
04 पंचकर्म जिला अस्पताल, दुर्ग

15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण डोज हेतु टीकाकरण सेंटर सूची, टीकाकरण सेंटर का के नाम

01 महावीर कोविड सेंटर, दुर्ग

02 कृष्णा धर्मशाला, गंजपारा, दुर्ग,03 शासकीय स्कूल बघेरा

Sanjeev Samuel Reporter

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!