Chhattisgarh

भाजपा नेताओं के इशारों पर चल रहा जिले में जुआ और सट्टे का कारोबार :- उत्तम वासुदेव

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- जिला कांग्रेस कमेटी की के द्वारा बीते शुक्रवार को जिला कार्यालय में बैठक रही गई। उक्त बैठक में 9 सितंबर को होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम की रूप रेखा के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में समस्त कांग्रेस जन को 9 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने को कहा गया साथ ही बैठक में मंडल सेक्टर कमेटी के गठन पर विस्तृत चर्चा हुई तथा ब्लॉक अध्यक्ष के गठन हेतु पर्यवेक्षक की नियुक्तियां की गई। जिसमें 15 सितंबर तक जिला पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट जिला कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे, साथ ही 8 सितंबर को ज्ञापन सोपा जाएगा। जिले में जुआ सट्टा एवं ड्रग्स के अवैध व्यापार में रोकथाम हेतु जिला कांग्रेस कमेटी ज्ञापन सौंपेगी उक्त घटनाक्रम में कार्यवाही नहीं हुई तो 15 सितंबर को वृहद चक्का जाम किया जाएगा, साथ ही खाद की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा, बस्तर में बाढ़ पीड़ितों के राहत सामग्री हेतु जिला कांग्रेस कमेटी जिले वासियों से राहत फण्ड इकट्ठा करेगी, बस्तर के जल जीवन से प्रभावित होने वाले वासियो के लिए जिला कांग्रेस कमेटी राहत सामग्री पहुंचायेगी।

भाजपा नेताओं के इशारे पर चल रहा जुआ और सट्टे का कारोबार..

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उत्तम वासुदेव ने कहा कि जिले में व्याप्त जुआ और सट्टे का कारोबार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इशारे पर चल रहा है। वहीं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह से लाचार एवं बेबस है जो आम छत्तीसगढ़िया के लिए सुविधा मुहैया नहीं करा पा रही है। आज लोग बिजली खाद बीज की समस्या एवं सड़कों की खस्ता हाल एवं भ्रष्टाचार से परेशान हैं। किसानों को एग्रीस्टेट के नाम पर पंजीयन नहीं हो पा रहा है जिसका सीधा सा अर्थ है कि भाजपा किसानों से धन खरीदना ही नहीं चाहती है, जो प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी को दर्शाती है। प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आईना दिखाकर किसानो की मांग एवं लोगों की समस्या को हल कराने के लिए प्रतिबद्ध है

पेंड्रा नगर पालिका के अध्यक्ष राकेश जालान ने कहा कि देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार वोट चोरी करके बनी है। इसीलिए जनता से कोई सरोकार नहीं है, हमारे नेता राहुल गांधी जी वोट चोर गद्दी छोड़ का आवाहन पूरे देशवासियों के साथ कर रहे हैं जिसका मूल उद्देश्य देश के संविधान एवं लोकतंत्र को एवं लोगों के अधिकार की रक्षा को करना है

उक्त बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित मनोज गुप्ता, बूंद कुंवर मास्को, प्रशांत श्रीवास, शंकर पटेल, राकेश मासीह, हरीश राय, पुष्पराज सिंह ठाकुर, पवन केसरवानी, ममता पैकरा, गजमती भानु, सुनीता टिमोथी, मदन सोनी, शारदा चरण पसारी, जयद्त्त तिवारी, दया वाकरे, मुद्रिका सर्राती, गुलाब सिंह राज, निलेश गुर्जर, राहुल तिवारी, यश शर्मा, तेज राजपूत कैलाश बाबा साठे, मनोज साहू, विद्या राठौर, कमल राठौर सहित कांग्रेस जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Sumit Jalan Marwahi/Pendra

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!