NationalUncategorized

Gang War:-बंदर और कुत्तों के बीच छिड़ा जंग

महाराष्‍ट्र में पिछले दिनों बंदर और कुत्तों के बीच छिड़े गैंगवॉर के कई मामले सामने आ रहे है. इसके चलते बीड शहर के लोगों को अपने घरों में कैद रहना पड़ रहा है. काम पर निकलने और अपने घर को खुला रखने में लोगों को डर लगने लगा. खबर है कि कुत्तों और बंदरों के बीच इस गैंगवार में लगभग 200 कुत्‍तों के पिल्‍लों की जान जा चुकी है. अब बताया जा रहा है कि अब दो बंदरों को वन विभाग ने पकड़ लिया है. इन बंदरों पर आरोप है कि पिछले कुछ महीनों में ये बंदर कुछ पिल्लों को कथित तौर पर अपने साथ ले गए और उन्हें पेड़ों या छतों पर रख देते थे.

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!