NationalUncategorized
Ola Company ने अपने Customers को दी बड़ी राहत
मोबाइल ऐप बेस्ड टैक्सी प्रोवाइडर कंपनी ओला ने अपने कस्टमर्स के लिए एक अहम कदम उठाया है। ये तो आप सब जानते ही हैं कि ओला ड्राइवर बुकिंग के वक्त कस्टमर को फोन करके दो बात जरूर पूछते हैं। पहला आपको जाना कहां है और दूसरा पेमेंट कैश है या ऑनलाइन। लेकिन अब ड्राइवर पार्टनर यात्रा शुरू करने से पहले ही अपने मोबाइल फोन पर देख सकेंगे कि यात्री को कहां जाना है और वह पेमेंट नकद या आनलाइन माध्यम से करेगा। इसका फायदा यह होगा कि अगर उसे राइड कैंसिल करना है तो तुरंत कर देगा और यात्री को प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ेगी।