National

Gold Price Hike : सातवें आसमान पर पहुंच गए सोने के दाम…चेक करें 10 ग्राम का ताजा रेट

 New Delhi /   सोने की कीमत एक महीने के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गई. निवेशकों को उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व इस साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर रोक लगाएगा.

Related Articles

स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी बढ़कर 1,945.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. शुक्रवार को स्पॉट गोल्ड 1,952.79 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर था. अमेरिकी सोना वायदा 0.2 फीसदी बढ़कर 1,971.70 डॉलर प्रति औंस पर आ गया.

शुक्रवार को आंकड़ों से पता चला कि अगस्त में अमेरिका में नौकरी की वृद्धि में वृद्धि हुई, लेकिन बेरोजगारी दर बढ़कर 3.8 फीसदी हो गई और वेतन वृद्धि में कमी आई, जिससे इस महीने ब्याज दर में बढ़ोतरी का सिलसिला रुकने का अनुमान है.

सीएमई फेडवॉच टूल के अनुसार, व्यापारियों को अब 93 फीसदी संभावना दिख रही है कि फेड सितंबर की बैठक में दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा.

चांदी भी बढ़ी-

दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड- समर्थित एक्सचेंज ट्रेडेड फंड, एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट (SPDR Gold Trust) ने कहा कि शुक्रवार को उसकी होल्डिंग्स में 0.10 फीसदी की वृद्धि हुई है.

स्पॉट सिल्वर 0.4 फीसदी बढ़कर 24.27 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लैटिनम 0.1 फीसदी बढ़कर 961.51 डॉलर और पैलेडियम 0.5 फीसदी बढ़कर 1,224.28 डॉलर हो गया.

एमसीएक्स पर इतना है दाम-

आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 5 अक्टूबर को डिलीवर होने वाला सोना वायदा 0.23 फीसदी बढ़कर 59529 रुपए पर्ति 10 ग्राम हो गया. चांदी वायदा 0.08% ऊपर 75149 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई. इसके साथ ही कॉपर और जिंक के दाम में भी तेजी है. ये क्रमश: 741.95 और 221 रुपए पर आ गए है.

रुपए में गिरावट-

सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 15 पैसे गिरकर 82.77 पर आ गया क्योंकि कच्चे तेल की कीमत में मजबूती से निवेशकों की भावनाएं प्रभावित हुईं. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.62 पर बंद हुआ था.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!