National

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: वेटिंग से कंफर्म टिकट मिलने की बढ़ी उम्मीद! इन गाड़ियों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

भोपाल। अगर आप दिवाली में कहीं टूर का प्लान बना रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. दरअसल, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ कदम उठाए हैं। दशहरा, दिवाली की वेटिंग क्लियर करने के लिए भोपाल रेल मंडल ने लंबी दूरी की ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का निर्णय लिया है।

Related Articles

Additional coaches will be installed in the train: जिन यात्रियों की लंबी वेटिंग आ रही है उन्हें उम्मीद है कि यात्रा से एक दिन पहले तैयार होने वाले चार्ट में उनकी सीट कंफर्म हो जाएगी। लंबी दूरी की ट्रेनों में एक महीने के लिए यानी पूरे अक्टूबर महीने में एक्स्ट्रा कोच लगाए जाएंगे। भोपाल रेल मंडल लंबी दूरी की ट्रेनों में एक महीने के लिए यानी पूरे अक्टूबर महीने में एक्स्ट्रा कोच लगाएगा जिससे वेटिंग लिस्ट में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल सके।इन गाड़ियों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
Additional coaches will be installed in the train: -गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक।
-गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन में 3 अक्टूबर से 2 नवंबर तक।
-गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक।
-गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस ट्रेन में 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक।
-गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक।
-गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस में 3 अक्टूबर से 2 नवंबर तक।
-गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक।
-गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में 2 अक्टूबर से 1 नवंबर तक।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button