सरकार ने किया सर्कुलर जारी…स्कूलों में मनाया जाएगा दादा-दादी दिवस

मुंबई, 04 फरवरी। राज्य सरकार ने बच्चों और दादा-दादी (grandparents) के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए राज्य के सभी स्कूलों (schools) में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर दादा-दादी दिवस (Grandparent’s Day) मनाने का निर्णय लिया है। राज्य सरकार के अनुसार 10 सितंबर रविवार के दिन जिला स्तर, राज्य स्तर एवं विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। शासन द्वारा जारी सर्कुलर में कहा गया है कि यदि विद्यालय किसी कारण से उक्त कार्यक्रम का आयोजन नहीं कर पाता है तो विद्यालय अपनी सुविधानुसार वर्ष में एक दिन दादा-दादी दिवस मनाये। वर्तमान समय में पारिवारिक स्थिति को देखते हुए, कई माता-पिता काम या व्यवसाय के कारण लंबे समय तक घर, बच्चों से दूर रहते हैं। इस बीच बच्चों की पूरी जिम्मेदारी दादा-दादी पर रहती है। इसलिए दादा-दादी की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को ठीक से शिक्षित करें। इसलिए दादा-दादी के साथ इस मजबूत रिश्ते को जानना जरूरी है।