AmbikapurChhattisgarh

लुण्ड्रा विधायक डा.प्रीतम राम का लखनपुर आगमन पर भव्य स्वागत…..


अभिषेक सिंह की खबर iDP24 NEWS….
अम्बिकापुर-सरगुजा जिले के लुण्ड्रा विधायक डा. प्रितम राम
छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉर्पोरेशन अध्यक्ष का प्रथम आगमन आज लखनपुर के कांग्रेस कार्यालय में हुआ जिसमें उनका ढोल नगाड़ा के साथ स्वागत किया गया।और फूल माला पहनाकर धूमधाम से स्वागत किया गया विधायक प्रीतम राम लखनपुर कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई जिसमें लखनपुर के ब्लॉक अध्यक्ष कृपा शंकर गुप्ता विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह देव नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल एल्डरमैन शराफत अली मुजीब खान प्रकाश ठाकुर नरेंद्र पांडे व अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे विधायक प्रीतम राम के द्वारा बताया गया जामा लब्जी
मैं सड़क व बिजली की जो समस्या थी उसे अवगत करा दिया गया है अधिकारियों को जल्द से जल्द वहां बिजली का खंभा मैं लाइट लगेगा और रोड का प्रस्ताव जो बाकी है वह भी जल्द से जल्द पूरा करवाया जाएगा और जिसे कुछ भी परेशानी हो वह हमारे लखनपुर में ब्लॉक अध्यक्ष को भी अवगत करा सकते हैं और मुझे भी कॉल कर सकते हैं ….

Related Articles
Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!