National

गुजरात : भूपेंद्र पटेल लगातार आज दूसरी बार संभालेंगे CM का पद

गुजरात विधानसभा चुनाव में 156 सीट से प्रचंड बहुमत के बाद भूपेंद्र पटेल सोमवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद( chief minister) की शपथ लेंगे। ये कार्यक्रम गांधीनगर सचिवालय के हैलीपेड ग्राउंड में होगा।

सीआर पाटिल और भूपेंद्र पटेल सहित कई नेता शनिवार को राजभवन पहुंचे थे। यहां भूपेंद्र पटेल( bhupendra patel ( को पक्ष के नेता चुने जाने पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत को पत्र सौंपा। इसके बाद सरकार बनाने का दावा पेश कर शपथ के लिए समय मांगा। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र( PM modi) मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई भाजपा नेता शामिल होंगे।

मंत्रिमंडल में 20 से 25 विधायकों को जगह मिल सकती है

जानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडल में 20 से 25 विधायकों को जगह मिल सकती है। इनमें 11 कैबिनेट और बाकी राज्य मंत्री बनाए जा सकते हैं। अनुभवी, युवा और महिलाओं को भी जगह मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक( as per media), कैबिनेट में शपथ लेने के लिए अब तक 12 विधायकों के पास फोन आए हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!