इजरायल के एयरस्ट्राइक में हमास वायुसेना प्रमुख की मौत, जानें कौन था अबू मुराद
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में इजरायली सेना ने हमास के एक सीनियर कमांडर को मार गिराया है। हमास के हमले के बाद लगातार गाजा पट्टी पर हमला कर रहा इजरायल हमास के आतंकियों को भी खत्म करने में लगा हुआ है। शनिवार को इजरायली सेना ने दावा किया कि उसने हमास के एक सीनियर कमांडर को मार गिराया है।
इस्राइली वायु सेना ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘बीते दिन, वायु सेना के फाइटर जेट्स ने आतंकी संगठन हमास के आकाशीय गतिविधियां संचालित करने वाले मुख्यालय पर हमला किया गया। इस हमले में मुराद अबु मुराद मारा गया।’ इजरायल ने कहा कि अबू मुराद ने पिछले सप्ताह नरसंहार के दौरान आतंकवादियों को निर्देश देने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उसी के कहने पर हैंग ग्लाइडर के सहारे हमास के लड़ाके इजरायल में प्रवेश किया था।
इस्राइली वायु सेना ने कहा है कि अन्य हमलों में उन्होंने हमास के कमांडो फोर्स के ठिकानों पर बम बरसाए। बीती रात भी इस्राइली सेना के फाइटर जेट्स ने गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर हमले किए। साथ ही एक आतंकी सेल की भी पहचान कर उन्हें निशाना बनाया गया, जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की खबरें हैं। इस्राइल ने बताया कि ये आतंकी लेबनान से इस्राइली सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे।