आकाशीय बिजली का कहर…महिला व 12 बकरियों की दर्दनाक मौत
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: प्रदेश में इन दिनों भारी बारिश के साथ साथ बिजली का कहर देखने को मिल रहा है। यहां मरवाही थाना क्षेत्र के अंर्तगत ग्राम अंडी में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति और तीन बच्चे झुलस गए। घटना में 12 बकरियों की मौत हो गई। घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
अंडी सहित क्षेत्र में दो दिनों से पानी गिर रहा है। गांव की अघनिया बाई गांव की बकरियों को लेकर जंगल में चराने गई थी। सोमवार की शाम को तेज बारिश की वजह से बकरियों को लेकर पेड़ के नीचे बारिश से बचने शरण ली हुई थी। इसी दौरान तीन अन्य लोग भी पेड़ के नीचे थे।
तभी आकाशीय बिजली गिरी इससे महिला की मौत हो गई और पेड़ के नीचे खड़ी सभी 12 बकरियां मारी गई साथ ही पेड़ के पास खड़े तीन अन्य लोग हेमंत नायक (12), प्रीति (17) श्याम लाल (55) भी गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनका उपचार जारी ह