National
घर बनाने वालों को बड़ा झटका : मकान बनाना होगा महंगा, LDA ने बढ़ाई फीस!

लखनऊ- राजधानी लखनऊ में घर बनाने का सपना देखने वालों को बड़ा झटका लगा है. अब राजधानी में घर बनान महंगा हो जाएगा. लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने 20 प्रतिशत मानचित्र शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा अंबार शुल्क 40 रूपये से बढ़ाकर 48 रुपये किया है. मकान बनाने वालों को अब 40 रुपये प्रति वर्ग मीटर की जगह पर 48 रुपये देना होगा.
वहीं, अनुज्ञा शुल्क 10 हजार से बढ़कर 12 हजार होगा. यह 12 हजार अनुज्ञा शुल्क एक हेक्टेयर तक मान्य होगा. साथ ही 5 वर्ष बाद एलडीए मानचित्र शुल्क बढ़ाने की तैयारी है. LDA द्वारा बढ़ाई गई इस फीस से लखनऊ में घर बनाने का सपना देखने वालों को झटका लगा है. फीस में हुई वृद्धि से लोगों पर अतिरिक्त भार पड़ेगा.