Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ की जनता के लिए मैं एटीएम हूं : CM भूपेश

कांग्रेस का आंकड़ा 75 पार होने वाला है

Related Articles

रायगढ़। कांग्रेस पर यह आरोप लगाते हैं कि छत्तीसगढ़ को एटीएम बना दिया गया है। अगर मुझे एटीएम कह रहे हैं तो हां मैं एटीएम हूं छत्तीसगढ़ की जनता के लिए। मैं हर 15 दिन में हर महीने बटन दबाता हूं और गरीब परिवारों किसान मजदूर बेरोजगारों के खातों में पैसा जाता है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की वोटिंग का समय काफी नजदीक आता जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस बीजेपी दोनों की दलों के नेताओं के बीच बयानबाजी भी जारी है। इस बीच सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है।

सीएम बघेल ने कहा कि भाजपा के बड़े से बड़े नेता आ जाएं क्या फर्क पड़ता है। भाजपा के सारे के सारे कार्यकर्ता सारे नेता निराश हैं। वे जान चुके हैं कि पिछले बार तो हम 68 सीट जीते थे इस बार आंकड़ा 75 पार होने वाला है।

भाजपा प्रत्याशी op चौधरी को लेकर कहा कि कांग्रेस नहीं डरी बल्कि op चौधरी डर गए हैं। खरसिया से डर कर भाग कर रायगढ़ आए हैं। रायगढ़ के लोगों को पता नहीं उन्होंने क्या समझ रखा है लेकिन यहां उनका कहर नहीं बरपने वाला। अगले चुनाव के लिए वह फिर से नई सीट खोजने वाला है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!