अंबिकापुर। डिप्टी सीएम और अंबिकापुर से कांग्रेस प्रत्याशी टीएस सिंहदेव ने आज दोबारा नामांकन दाखिल किया। उससे पहले के पलों को सिहदेव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर किया। आज नामांकन पत्र दर्ज करने से पूर्व क्षेत्र के सभी मुख्य धार्मिक संस्थानों में जाकर सभी देवी देवताओं से प्रार्थना की।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने टीएस सिंहदेव के पांव छूकर आशीर्वाद लिया । टीएस ने कहा कि राजेश अग्रवाल को बहुत समझाया लेकिन नहीं माने।सबसे पहले माँ महामाया मंदिर अंबिकापुर से होते हुए समलाया मंदिर, नूरानी मस्जिद, नाज़मिआ मस्जिद, गुरुद्वारा गुरू सिंह सभा, गौरी मंदिर, ताकिया शरीफ़ दरगाह, जगन्नाथ मंदिर, जैन मंदिर एवं महा गिरजा नवपारा चर्च में शीश नवाया। ईश्वर का आशीर्वाद व जनता का साथ सदैव हमारे साथ रहा है, जिसके कारण हमें अंबिकापुर की सेवा करने का अवसर मिल रहा है।