ChhattisgarhRaipur

कोई भी परेशानी आये, सरकार 20 क्विंटल धान की खरीदी करेगी : सीएम बघेल

रायपुर। कोई भी परेशानी आये, सरकार 20 क्विंटल धान की खरीदी करेगी यह घोषणा सीएम भूपेश बघेल ने सिहावा कर्णेश्वर रामायण महोत्सव के अवसर पर की। उन्होंने कहा कि सरकार हर स्थिति में किसानों से 20 क्विंटल धान की खरीदी करेगी।

हम किसानों के साथ खड़े हैं। चाहे किसानों की बात हो, श्रमिकों की बात हो, हम सभी के साथ खड़े हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्णेश्वर महादेव और कुलेश्वर महादेव की पुण्य भूमि से माघी पुन्नी मेले की शुरूआत होती है। भगवान श्रीराम के चरण जहाँ जहाँ पड़े हैं उन्हें विकसित करने की जिम्मेदारी हमने ली है।

हमने इसकी शुरूआत माता कौशल्या की पुण्यभूमि से की है। रामवनपथ गमन पर्यटन परिपथ अंतर्गत कार्यों का लोकार्पण हम कर रहे हैं। रामराज्य में सबको सम्मान और अवसर मिलता था। भगवान श्रीराम की प्रेरणा से हम भी सबके सम्मान और सबको अवसर दिलाने के लिए कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम के पुण्यस्थलों को विकसित करने के साथ ही हम कृष्ण कुंज भी तैयार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!