Ambikapur

सरगुजा संभाग में पुलिस से संबंधित समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा- आईजी राम गोपाल गर्ग

अम्बिकापुर। 2007 बैच के आईपीएस गोपाल राम गर्ग ने रविवार को आईजी सरगुजा के तौर पर पदभार ग्रहण किया। संभाग मुख्यालय स्थित आईजी कार्यालय में आईजी गोपाल राम गर्ग नें प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि सरगुजा संभाग में पुलिस से संबंधित समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण अपराध की विवेचना और कानून व्यवस्था बनी रहे इसके लिए संभाग के सभी जिलों के एसपी से चर्चा कर आवश्यक कदम उठाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि संभाग में बेहतर पुलिसिंग के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। संभाग भर में तेजी से बड़े साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाकर नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा ताकि साइबर क्राइम की घटनाओं को रोका जा सके। जबकि नशे के कारोबार के रोकथाम पर आईजी ने कहा कि नशे के कारोबारियों पर लगाम कसने के लिए और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!