Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में ‘ऑपरेशन मानसून’, 2 लाख के इनामी नक्सली को जवानों ने किया ढेर, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

सुकमा। नक्सलियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन मानसून’ में जवानों ने दो लाख रूपए के इनामी नक्सली को मार गिराया है। नक्सलियों के कोर इलाके में घुसकर जवानों ने इनामी नक्सली सोढ़ी दुला को ढेर कर दिया है। इस अभियान के तहत इस साल की यह पहली कामयाबी है। जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है।

Related Articles

सुकमा पुलिस को जानकारी मिली थी कि, एर्राबोर और भेज्जी थाना क्षेत्र के रगड़गट्टा, मरईगुड़ा क्षेत्र में कोंटा एरिया कमेटी के माओवादी मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर जवानों की टीम मौके के लिए निकली थी। नक्सलियों के ठिकाने पर DRG और CRPF के जवानों ने धावा बोला। दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। इस दौरान जवानों ने 2 लाख रुपए के नक्सली को मार गिराया।

फोर्स ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में करीब 2 से 3 नक्सली घायल भी हुए हैं। मुठभेड़ के बाद जब इलाके की सर्चिंग की गई तो जवानों ने मौके से शव समेत एक हथियार, IED, नक्सल साहित्य समेत, विस्फोटक और अन्य कई सामान बरामद किए। मृत नक्सली जब संगठन में था तो उस समय इसने फोर्स को काफी परेशान किया था। बताया जा रहा है कि, फोर्स अब भी जंगल में ही है। अलग-अलग थाना क्षेत्र से फोर्स को नक्सलगढ़ में घुसाया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!