Chhattisgarh
नक्सलियों ने किया उपसरपंच का अपहरण, सामाजिक संगठनों ने की रिहाई की मांग
सुकमा। नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां नक्सलियों ने बुरकापाल पंचायत के उपसरपंच माड़वी गंगा को अगवा कर लिया है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने उपसरपंच को बीती रात ताड़मेटला स्थित घर से ही अगवा कर लिया है। अगवा उप सरपंच के लिए आज नक्सलियों द्वारा जनअदालत लगाए जाने की खबर है। माड़वी गंगा की सकुशल रिहाई को लेकर कई सामाजिक संगठन सामने आए और नक्सलियों से माड़वी के सकुशल रिहा करने की मांग की।