पहली से आठवीं कक्षा की त्रैमासिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम

रायपुर: राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर ने प्रदेश के सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के लिए परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। इसके साथ ही कक्षा पहली और आठवीं के बच्चों की तिमाही परीक्षा के प्रश्न पत्र भी एससीईआरटी ही तैयार करेगी, वहीं हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल उपलब्ध कराएगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में 26 सितंबर से तिमाही की परीक्षा एक साथ शुरू होगी। इस संबंध में एससीईआरटी ने सभी डीईओ को निर्देश जारी कर दिया है। ये परीक्षा सभी शासकीय स्कूलों के साथ-साथ प्रदेश में पूर्व में खोले गए अंग्रेजी माध्यम स्कूल जहां सीबीएसई कोर्स संचालित है, में आयोजित होगी। त्रैमासिक आंकलन के लिए कक्षावार, विषयवार प्रश्नपत्र का निर्माण किया गया हैं।
कक्षा पहली से पांचवीं तक की परीक्षा 26 से 29 सितंबर तक, वहीं कक्षा 6वीं से 8वीं तक की परीक्षा 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक आयोजित होगी। परीक्षा के खत्म होने के बाद परीक्षा का माडल आंसर भी जारी किया जाएगा।

