भारतीय नागरिक निकला पाकिस्तानी जासूस, दूतावास में तैनात युवक भेजता था खुफिया जानकारी, ATS ने किया गिरफ्तार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम को रविवार को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। यूपी एटीएस ने रूस में रहकर आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा भारतीय एजेंट गिरफ्तार किया है। यह अफसर रूस में भारतीय दूतावास में तैनात है।
हापुड़। उत्तर प्रदेश में एटीएस टीम ने आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा भारतीय एजेंट गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी का नाम सतेंद्र सिवाल बताया जा रहा है
बता दें कि उत्तर प्रदेश यूपी एटीएस की टीम को बड़ी सफलता मिली है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को भारतीय सेना से जुड़े गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराने वाले भारतीय नागरिक सतेंद्र सिवाल को मेरठ से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शख्स की पहचान सतेंद्र सिवाल के तौर पर हुई है जो कि यूपी के हापुड़ जिले का रहनेवाला है। आरोपी शख्स विदेश मंत्रालय में एमटीएस के पद पर कार्यरत था और वर्तमान में रूस स्थित भारतीय दूतावास में नियुक्त था। एटीएस की टीम ने उसके पास से 2 मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड और कुछ अन्य सामान बरामद किया है। यूपी एटीएस अभी उससे और पूछताछ कर रही है।
पाकिस्तान को भेजी सेना की सूचनाएं
सतेंद्र की तैनाती रूस के भारतीय दूतावास में थी। उस पर आरोप है कि वह ISI के लिए जासूसी कर था। जानकारी के मुताबिक, सत्येंद्र सिवाल हापुड़ का रहने वाला है ।पूछताछ में सतेंद्र ने जासूसी की बात मानी है। सतेंद्र काफी समय से आईएसआई के लिए जासूसी कर रहा था और यूपी एटीएस के राडार पर था ।सत्येंद्र 2021 से इंडिया बेस्ट सिक्योरिटी अस्सिटेंट IBSA के पद पर तैनात है। आरोप है कि सतेंद्र ने भारतीय सेना और रक्षा मंत्रालय की गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान को भेजी थीं।