ChhattisgarhRaipur

भारतीय उच्चायुक्त मालदीव द्वारा उड़ान, शिल्पनगरी एवं सी-मार्ट का किया निरीक्षण

कलेक्टर के साथ उच्चायुक्त ने आकांक्षी जिलों की प्रगति पर की चर्चा…

Related Articles

कोण्डागांव,मालदीव में भारत के उच्चायुक्त  मनु महावर ने अपने एक दिवसीय कोण्डागांव भ्रमण के दौरान सोमवार को कोण्डागांव जिला मुख्यालय स्थित उड़ान, शिल्पनगरी, नारियल विकास बोर्ड एवं सी-मार्ट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम वे उड़ान महिला प्रोड्यूसर कम्पनी में पहुंच स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे उत्पादों की गुणवत्ता हेतु उड़ान में अपनाये जा रहे गुणवत्ता परीक्षण कार्यों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के निर्माण की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोण्डागांव जैसे अनुसूचित क्षेत्र में इस प्रकार के उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पादों का ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्माण किया जाना आश्चर्य से कम नहीं है। उन्होंने इसकी मार्केटिंग एवं इन उत्पादों की ब्रांडिंग हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर इसके प्रचार हेतु सलाह भी दी।

इसके पश्चात् वे शिल्पनगरी पहुंचे जहां उन्होंने जनजातीय शिल्पकला द्वारा निर्मित बेलमेटल, काष्टशिल्प, तुमाशिल्प, टेराकोटा शिल्प एवं लौहशिल्प उत्पादों को देखा। जिसमें उन्होंने ढोकरा बेलमेटल शिल्प में विशेष रूचि दिखाते हुए कई कलाकृतियों को क्रय किया। जहां उन्होंने बेलमेटल से बनी जनजातीय वाद्य यंत्र तोड़ी को बजाकर देखा और उसकी तारीफ करते हुए स्वयं भी तोड़ी क्रय किया। इसके अतिरिक्त वे नारियल विकास बोर्ड पहुंचे जहां उन्होंने भ्रमण कर नारियल के उत्पादन का क्षेत्र में प्रसार कर कृषकों की आय में वृद्धि हेतु इसे प्रोत्साहित करने हेतु योजना निर्माण की सलाह दी गई। सी-मार्ट में जाकर उच्चायुक्त द्वारा कोण्डागांव की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों का भी क्रय किया।

सर्किट हाउस में उच्चायुक्त से कलेक्टर दीपक सोनी ने मुलाकात करते हुए उन्हें कोण्डागांव में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत् किये जा रहे कार्यों एवं उनकी प्रगति के संबंध में जानकारी दी। जहां उच्चायुक्त द्वारा कार्यों के बेहतर सम्पादन हेतु कई सलाह दी गई।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!