इंटक के प्रदेश अध्यक्ष की बेनामी संपत्ति की जांच के निर्देश
रायपुर /छत्तीसगढ़ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीवा रेड्डी के विरुद्ध बेनामी संपत्ति संबंधित शिकायत हुई है।
इस शिकायत के बाद राज्य शासन के श्रम विभाग मंत्रालय के अवर सचिव द्वारा श्रम आयुक्त, रायपुर को निर्देश जारी कर शिकायत के संबंध में जांच और आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है। जांच के इस पत्र से इंटक में खलबली मची हुई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ इंटक के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार सिंह पिछले दिनों तब सुर्खियों में आए जब उन पर नौकरी लगवाने के नाम से ठगी करने की शिकायत हुई और कोरबा जिले के बालको थाना में धारा 420,34 का अपराध पंजीबद्ध हुआ है।
बालको इंटक के महासचिव जयप्रकाश यादव (Political Big News) पर भी एफआईआर हुई है। अब प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेनामी संपत्ति की जांच की शिकायत के बाद जांच के संबंध में निर्देश दिए जाने से इंटक में सरगर्मी बढ़ी हुई है।