ChhattisgarhRaipur

RAIPUR : गांजा तस्करी करते अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार…

रायपुर। राजधानी में गांजा तस्करी करते अंतर्राज्यीय तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत नरैय्या तालाब पास एक व्यक्ति अपने पास थैला में गांजा रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कोतवाली को आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

इस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित करते हुए व्यक्ति को पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम नंदलाल राम निवासी गाजीपुर (उ.प्र.) का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैला में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी नंदलाल राम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 05 किलाग्राम गांजा कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 91/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। पूछताछ में आरोपी द्वारा गांजा को जगदलपुर से लाकर दिल्ली ले जाना बताया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!