BilaspurChhattisgarh

करोड़ों का ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला खाईवाल गिरफ्तार,16 मोबाइल और लैपटॉप जब्त

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस द्वारा सटोरियों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है। जिसके तहत एक और बड़ी कार्रवाई की गई है। करोड़ों के ऑनलाइन सट्टा खेलने-खिलवाने वाले खाईवाल को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। आरोपी के कब्जे से 16 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 सैमसंग टी.वी, 1 लाइन पेटी, 2450 नकदी रकम, 1 सोनी रिकॉर्डर, 1 कैलकुलेटर जिसकी किमती 84050 रूपये के साथ 1 करोड़ रूपये से अधिक की सट्टा लेन-देन के दस्तावेज बरामद किए गए

पुलिस सूत्रों से मिला जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी बड़े पैमाने पर सट्टा लेन-देन में शामिल था। पाकिस्तान और बंगलादेश के मध्य एशिया कप वनडे मैच में ऑनलाइन सट्टा खेल रहा था। यह मामला सरकंडा थाने में दर्ज किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी राजकिशोर नगर में ठहरा हुआ था और वहां से ऑनलाइन सट्टा खेलने का अपना कार्यक्रम चला रहा था। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम सागर चेतवानी, आरोपी की आयु: 22 वर्ष, पता – राजकिशोर नगर, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर से है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!