National
अमेरिका दौरे के दौरान राहुल गांधी के सामने लगे खालिस्तानी नारे
कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर है। उन्होंने यहां पर सैन फ्रैंसिस्को में भारतीय लोगों को संबोधित भी किया। लेकिन उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। जानकारी के लिए बता दे की राहुल 6 दिन के अमेरिका दौरे पर गए है।
यहां सैन फ्रैंसिस्को में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारतीयों के बीच स्पीच दे रहे थे तो कुछ खालिस्तान समर्थकों ने भारत, कांग्रेस और इंदिरा गांधी विरोधी नारेबाजी भी की और खालिस्तान के झंडे लहराए। इन सबके बीच राहुल को काफी देर तक भाषण रोकना पड़ा। बाद में इन खालिस्तान समर्थकों को पुलिस ने बाहर निकाल दिया।
राहुल ने अपनी स्पीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- मोदी तो भगवान को भी दुनिया चलाना सिखा देंगे, भगवान भी चौंक जाएंगे कि ये मैंने क्या बना दिया।