अब देने होंगे इतने पैसे…गैस के दामों में सरकार ने की भारी कटौती

आज एक जून है और उसके साथ ही आज से कई चीजों में बदलाव हो गया है। ये बदलाव आपकी राजमर्रा की जिंदगी पर भी असर डालेगा। वैसे महीने की हर 1 तारीख को ये बदलाव देखने को मिलते रहते है। उनमें पेट्रोल डीजल के दाम हो या फिर गैस सिलेंड के दाम घटते बढ़ते रहते है।
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती
ऐसे में आज 1 जून को भी ये बदलाव हुए है। आपको बता दें की सरकार ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती का ऐलान किया है जिसका फायदा सीधे लोगों को मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट की माने तो करीब 83.50 रुपए तक की कटौती कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर की गई है। जो सब जगह लागू होगी। सभी जगहों की रेट अलग अलग है।
इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना हुआ महंगा
इसके साथ ही आप अगर इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का मन बना रहे है तो आपको अब ये महंगी पड़ने वाली है। मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज ने एक नोटिफिकेशन जारी कर टू व्हीलर पर फेम-2 की सब्सिडी मौजूदा 15,000 रुपए प्रति किलोवॉट से घटाकर 10,000 रुपए प्रति किलोवॉट करने और अधिकतम सब्सिडी की सीमा 40 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। ‘









