NationalPolitical

संसद के विशेष सत्र से पहले 5 सितंबर को खरगे ने बुलाई विपक्षी गठबंधन के सांसदों की बैठक

नई दिल्ली।  संसद के विशेष सत्र से पहले कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पांच सितंबर को ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी दलों के सांसदों की एक बैठक बुलाई है।

सूत्रों ने कहा कि विपक्षी दल 18 से 22 सितंबर तक आयोजित होने वाले आगामी विशेष सत्र के लिए अपनी रणनीति तय करेंगे। उन्होंने बताया कि खरगे ने यहां राजाजी मार्ग स्थित अपने आवास पर यह बैठक बुलाई है। हालांकि संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र का एजेंडा अभी तक स्पष्ट नहीं है

बता दें कि विपक्षी का इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस के घटक दल एकजुट हैं और 2024 के लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विभिन्न मोर्चों पर एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने की योजना बना रहे हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!