BemetaraChhattisgarh

जानिए क्या है पूरा मामला : 4 CEO और 4 वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी

बेमेतरा। कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने बेमेतरा जिला अन्तर्गत विकासखण्ड साजा के जनपद पंचायत सीईओ कांति ध्रव, बेमेतरा के चंद्रप्रकाश पात्रे, बेरला के स्वप्निल ध्रुव, नवागढ़ के एम.एल.मण्डावी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी बेमेतरा डॉ. श्यामलाल साहू, बेरला देवानंद देवांगन, साजा एल.एस. ध्रुव एवं नवागढ़ के आर.के. चतुर्वेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं।

Related Articles

गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जो पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में संचालित है। जिसकी नियमित समीक्षा मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत बेमेतरा जिले के विकासखण्ड साजा में 141, बेमेतरा मे 210, बेरला में 130 व नवागढ़ में 128 कुल 609 गौठानों में शेड निर्माण अपूर्ण है। इसी प्रकार निर्मित गौठानों में अधोसंरचना निर्माण के अन्तर्गत वर्मी कम्पोस्ट टांके में शेड निर्माण नहीं होने के कारण वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन में प्रगति नहीं आ रही है।

जिसके कारण शासन की महत्वाकांक्षी योजना का सफल क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। बेमेतरा जिला अन्तर्गत स्थित गौठानों से प्राप्त वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन की जानकारी जीएनवाय पोर्टल पर ऑनलाइन इंद्राज नहीं करने के कारण वर्मी कम्पोस्ट खाद उत्पादन की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल में शासन स्तर पर नहीं पहुंच पा रही है। इस संबंध में जिले के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत (सर्व) एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (सर्व) जिला बेमेतरा को कारण बताओं नोटिस जारी किए है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!