ChhattisgarhBhilai-Durg

जनता की मांग पर लगी मुहर,नगर निगम चुनाव में कोमल दास टंडन ने मारी बाजी

भिलाई। नगर निगम चुनाव 2021 में वार्ड क्रमांक 69 में हॉस्पिटल सेक्टर वासियों ने कोमल दास टंडन को पार्षद प्रत्याशी के रूप में आखिर जीत का ताज पहना ही दिया।

Related Articles

बता दें हमेशा जनता के बीच रहने वाले, उनकी समस्याओं को सुनने वाले,उनकी हर संभव मदद करने के लिए तत्पर रहने वाले कोमल दास टंडन को टिकट देने की मांग सैकड़ों की संख्या में सेक्टर वासियों ने की थी और आज उनकी मांग पूरी भी हुई जब कांग्रेस प्रत्याशी कोमल दास टंडन ने विजय हासिल की।

इस चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के लिए शुरू से ही नई चुनौती सामने आ रही थी चुनाव जीतने के लिए साफ और स्वच्छ छवि के प्रत्याशी की तलाश पार्टी को थी,तो वही हॉस्पिटल सेक्टर की जनता पहली बार छत्तीसगढ़ी प्रत्याशी कोमल दास टंडन को चुनावी मैदान में उतारने का मन बना चुकी थी ऐसे में जनता के विश्वास पर खरे उतरना और फिर से पार्टी की लाज बचाना दोनों ही सूरतों में यह कोमल दास टंडन के लिए आसान नहीं था लेकिन जनसाधारण की चाहत और उनके प्यार ने आज कोमल दास टंडन को विजय का ताज पहना ही दिया।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!