नाबालिग का अपहरण कर ले गया था मध्यप्रदेश, साथ रख कर रहा था दैहिक शोषण, गिरफ्तार..
@सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले के मरवाही थाना इलाके में अगवा नाबालिग को पुलिस ने मध्यप्रदेश से मुक्त करा लिया है| मामला दरअसल बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का था| पुलिस ने युवक के खिलाफ अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिता ने अपनी नाबालिक बेटी के अप्रैल 2019 को रात्रि में घर से अचानक गायब हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पिता ने आशंका जताई थी कि कोई व्यक्ति उसकी बेटी को बहला – फुसलाकर भगा ले गया है। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश में लग गई।
इसी बीच पुलिस टीम को जानकारी मिली कि बालिका मध्यप्रदेश राज्य के धार जिले में है। इस संबंध में पेंड्रा पुलिस की टीम ने अपहृत बालिका को धार जिले के आगर खेड़ी थाना बगदून से बरामद किया। पुलिस ने पीड़िता के कथन के आधार पर आरोपी अश्वनी कुमार परस्ते पिता सूरज (23) निवासी ग्राम झिरिया टोला थाना मरवाही के खिलाफ धारा 366, 376 भादवि 4,6 पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर नाबालिक को उसके परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी अश्वनी कुमार परस्ते को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।