Korba

“खाकी के रंग स्कूल के संग ” कार्यक्रम लेकर लेमरु पहुंची कोरबा पुलिस

कोरबा। विद्यार्थियों को पुलिस के साथ जोड़कर देश सेवा का भाव जगाने , समाज और व्यवस्था के प्रति जिम्मेदारी के साथ आदर्श व्यक्ति और आदर्श समाज बनाने के साथ – साथ पुलिस के साथ मित्रवत संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा ” खाकी के रंग स्कूल के संग ” कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

जिसके अंतर्गत पुलिस के अधिकारी / कर्मचारी जिले के स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को सामान्य कानून की जानकारी , यातायात के नियम , सायबर ठगी , सोशल मीडिया के उपयोग करते समय सतर्क रहने , बाल विवाह , गुड टच बेड टच , घरेलू हिंसा , पॉक्सो एक्ट सहित संकटकालीन परिस्थितियों में आत्मरक्षा के तरीके सिखाए जा रहे हैं। दूरस्थ ग्रामीण थाना लेमरु के शासकीय हाई स्कूल कुटुरुआं एवम गढ़ उपरोड़ा में खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम किया गया ।

इस कार्यक्रम में बच्चों को सामान्य कानून , बाल विवाह , घरेलू हिंसा , बाल श्रम , सायबर ठगी , सोशल मीडिया के उपयोग करते समय सतर्क रहने , गुड टच बेड टच , पॉक्सो एक्ट सहित बुनियादी कानूनों की जानकारी दी गई साथ ही संकटकालीन परिस्थितियों में आत्मरक्षा के तरीके का प्रदर्शन किया गया । इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी लेमरु एस आर यादव , सहायक उप निरीक्षक नीलम केरकेट्टा , आर राकेश जांगड़े , मआर रेहाना फातिमा सहित पुलिस अधिकारी पुलिस अधिकारी / कर्मचारी एवं विद्यालय के प्राचार्य , शिक्षकगण एवम स्टॉफ उपस्थित रहे ।

Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!