ChhattisgarhRaipur

बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता…3 नक्सली ढेर, गृहमंत्री शर्मा ने जवानों को दी बधाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के इंद्रावती क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 03 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना प्राप्त हुई है। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि हमारे सुरक्षाबल के वीर जवानों ने एक बार फिर अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय दिया है। मैं सभी जवानों को उनके इस सफल अभियान के लिए हृदय से बधाई और धन्यवाद देता हूँ।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा नक्सलवाद के समूल उन्मूलन हेतु जो ठोस रणनीति बनाई गई है, उसके अनुरूप छत्तीसगढ़ सरकार पूर्ण प्रतिबद्धता और समन्वय के साथ कार्य कर रही है। हमें पूरा विश्वास है कि, मार्च 2026 तक बस्तर सहित समूचा देश नक्सलवाद की काली छाया से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, राज्य सरकार सैन्य अभियान के साथ-साथ बस्तर के सर्वांगीण विकास और नक्सलवाद से प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास की दिशा में भी गंभीर प्रयास कर रही है।

उपमुख्यमंत्री ने नक्सलवाद के मार्ग पर भटके सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे हिंसा का मार्ग छोड़ें और मुख्यधारा में लौटें। राज्य सरकार की पुनर्वास नीति के तहत उन्हें समाज में सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में नक्सल विरोधी अभियानों में बड़ी सफलता मिली है। इस वर्ष अब तक कुल लगभग 150  नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर किया जा चुका है, जो इस दिशा में हमारी गंभीरता और सफलता को दर्शाता है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button