National

तेंदुए की सड़क हादसे में मौत, हाईवे क्रॉस करते अंधेरे में हुआ हादसा

मध्यप्रदेश। खंडवा में एक तेंदुए की सड़क हादसे में मौत हो गई है। रात के अंधेरे में जंगल से हाईवे क्रॉस करते समय हादसा होना बताया जा रहा है। लहुलुहान तेंदुआ मंगलवार तड़के एक अखबार वाहन को दिखा। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Related Articles

सनावद से ओंकारेश्वर के रास्ते कोठी के जंगल में गांव थापना के पास यह घटना हुई है। सोमवार-मंगलवार की रात्रि 3 बजे के आसपास हादसा होना बताया जा रहा है। वनकर्मियों के अनुसार, किसी भारी वाहन ने तेंदुए को कुचला है, वह जिस तरह से लहुलुहान हालत में मिला है, उससे यही प्रतीत होता है।

वन विभाग के मुताबिक, वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम होगा। उसे कोठी से खंडवा स्थित डिपो लाएंगे, यहां पर पशु चिकित्सकों के द्वारा तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद डिपो परिसर में ही तेंदुए का अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिस वाहन से तेंदुए की जान गई है, उसकी तलाश करके कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!