National
बड़ा हादसा टला : बाल-बाल बचे 98 यात्री, जोरहाट एयरपोर्ट के रनवे से फिसला Indigo विमान

जोरहाट (असम): असम के जोरहाट एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया। यहां एयरपोर्ट के रनवे पर निजी विमानन कंपनी इंडिगो की एक फ्लाइट हादसे का शिकार होने से बच गई है। कोलकाता जा रहा इंडिगो का विमान रनवे पर फिसल गया। विमान में बैठे 98 यात्री बाल-बाल बच गये। इंडियो एयरलाइन्स ने इस घटना की जानकारी दी है। जानाकरी के मुताबिक इंडिगो का विमान रनवे से फिसलकर कीचड़ में फंस गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ। फ्लाइट ने असम के जोरहाट से कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी।एयरलाइन्स के मुताबिक इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है। विमानन कंपनी ने ये भी कहा कि इस घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। विमान के प्रारंभिक निरीक्षण के दौरान कोई असामान्यता नहीं देखी मिली।