आयुष्मान कार्ड : मोबाइल से घर बैठे बनाएं, जानें आसान ऑनलाइन प्रोसेस और तुरंत पाएं लाभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के लिए बड़ी सुविधा शुरू की है। अब आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जनसेवा केंद्र जाने या लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं है। सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के हर पात्र परिवार तक योजना का लाभ पहुंचे और कोई भी व्यक्ति आर्थिक तंगी के कारण इलाज से वंचित न रहे।
नए प्रक्रिया के तहत, पात्र परिवार अपने मोबाइल से ही आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। अब कार्ड बनाने के लिए केवल आधार नंबर और मोबाइल नंबर के जरिए ओटीपी वेरिफिकेशन करना होगा। पहले जहां कार्ड बनवाने के लिए केंद्र जाकर दस्तावेज जमा करने पड़ते थे, अब यह पूरी प्रक्रिया घर बैठे पूरी हो सकती है।
लाभार्थी को सबसे पहले वेबसाइट mera.pmjay.gov.in या PMJAY/Ayushman App पर जाकर अपनी पात्रता जांचनी होगी। यहां नाम, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर या आधार नंबर के माध्यम से परिवार का विवरण देखा जा सकता है। पात्र होने पर मोबाइल के जरिए ही कार्ड डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों को हर वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। यह सुविधा सरकार और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के संयुक्त प्रयास से लागू की गई है।









