फीमेल डॉग को शख्स ने बनाया अपनी हवस का शिकार, वीडियो वायरल होने के बाद FIR दर्ज
नई दिल्ली। राजधानी में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने फीमेल डॉग को अपनी हवस का शिकार बनाया है। जब शख्स फीमेल डॉग से रेप कर रहा था तो किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। मामला हरि नगर थाने का है।
वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने हरि नगर थाने में 25 फरवरी को मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने रविवार यानी 26 फरवरी को धारा 377 /11 और एनिमल एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पता लगाया जा रहा है कि वीडियो कब का है और बेजुबान जानवर से दरिंदगी करने वाले शख्स कौन है।
इससे पहले 25 फरवरी को ट्विटर पर एनिमल एंटी क्रूएलिटी सेल ऑफिसर तरुण अग्रवाल ने इसका वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस पर FIR दर्ज न करने का आरोप लगाया था। ट्वीट में उन्होंने कहा कि हरिनगर थाणे के इंचार्ज ने कुत्ते के साथ हुए कुकर्म पर रेप के तहत FIR दर्ज करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि क्या दिल्ली पुलिस महिलाओं के साथ रेप होने का इंतजार कर रही है? तरुण ने ट्वीट में लिखा, ‘सत्ता में बैठे लोगों की क्या जिम्मेदारी है? क्या उनकी केवल यही जिम्मेदारी है कि वे अपनी शक्तियों का दुरुपयोग न करें?’
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट ने भी तरुण के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा था, ‘एफआईआर दर्ज न करके दिल्ली पुलिस एक बलात्कारी को बचा रही है। एसएचओ हरिनगर को कार्रवाई करने से क्या रोक रहा है? क्या यह अपराध नहीं है?’ हालांकि, इसके बाद हरिनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।