मरनाथ यात्रा होगी आसान…बालटाल से पवित्र गुफा तक बनेगा रोपवे

जम्मू। अमरनाथ यात्रा को सुगम बनाने के लिए बालटाल से पवित्र गुफा तक 11.60 किलोमीटर लंबा रोपवे बनाया जाएगा। इस परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट (DPR) तैयार करने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा, रामबन और बड़गाम में भी तीन अन्य रोपवे बनाए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक सज्जाद शाहीन के सवाल पर यह जानकारी दी गई।
पर्वतमाला योजना के तहत प्रमुख रोपवे परियोजनाएं
सरकार ने 15 मार्च 2022 को प्रशासनिक परिषद की बैठक और 6 सितंबर 2023 के सरकारी आदेश का हवाला देते हुए बताया कि पर्वतमाला योजना के तहत 52 रोपवे परियोजनाओं की सूची साझा की गई है। इनमें प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं:
अमरनाथ गुफा रोपवे (11.60 किमी, बालटाल से पवित्र गुफा)
शंकराचार्य मंदिर रोपवे (1.05 किमी, श्रीनगर)
भद्रवाह-सियोझदार रोपवे (8.80 किमी, डोडा)
सोनमर्ग-थाजीवास ग्लेशियर रोपवे (1.60 किमी)
शिवखोड़ी रोपवे परियोजना पर रोक
दर्शन देवड़ी से शिवखोड़ी मंदिर तक 2.12 किमी का रोपवे प्रस्तावित था, लेकिन अदालती विवाद के कारण इसका टेंडर रद्द कर दिया गया है। इससे हर साल आने वाले 20 लाख श्रद्धालुओं पर प्रभाव पड़ेगा।
अमरनाथ और अन्य पर्यटन स्थलों को मिलेगा बढ़ावा
हर साल 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा में शामिल होते हैं। बालटाल से गुफा तक पैदल यात्रा में 15-16 घंटे लगते हैं, लेकिन रोपवे बनने से यह सफर काफी आसान और तेज हो जाएगा। इसी तरह, शंकराचार्य मंदिर और भद्रवाह जैसे पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के लिए भी रोपवे से यात्रा सुगम होगी।
रोपवे परियोजनाओं से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और श्रद्धालुओं व पर्यटकों को यात्रा में बड़ी सहूलियत होगी।