ChhattisgarhPoliticalRaipur

कांग्रेस आला नेताओं के साथ नवनियुक्त पदाधिकारियों की विस्तारित कमेटी की बैठक, कुमारी शैलजा बोलीं- किसी भी कार्यकर्ता पर कोई दबाव नहीं, एकजुट होकर करेंगे काम

रायपुर. चुनाव नजदीक है, जिसकी तैयारियों को लेकर कांग्रेस विस्तारित कमेटी की बैठक बुलाई गई थी. जो अब खत्म हो चुकी है. बैठक के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों के कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई. आगामी चुनाव में सभी पदाधिकारियों को जिला, संभाग स्तर पर जिम्मेदारियां दी जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा को 7 सितंबर को 1 साल पूरा हो रहा है. AICC ने सभी को जिला स्तर पर कार्यक्रम के लिए निर्देशित किया गया है.

Related Articles

वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है. सभी पदाधिकारियों ने एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करने की इच्छा जताई है. सभी को आगामी चुनाव में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाएगी. भारत जोड़ो यात्रा को एक साल पूरे हो रहें है. पूरे प्रदेश में कार्यक्रम किया जाएगा. राहुल गांधी जी ने पूरे देश को एक साथ जोड़ा है. नफ़रत के माहौल में मोहब्बत की दुकान खोली है. राहुल जी के साथ पूरे देश के युवा, बुजुर्ग और बच्चे उत्साह के साथ जुड़ रहे हैं, क्योंकि राहुल जी हर वर्ग के लोगों की बात सुनते ही. उन्होंने यह भी कहा कि,

विधानसभा चुनाव में सभी एकजुट होकर काम करेंगे. हमारे किसी भी कार्यकर्ता पर कोई दबाव नहीं हैं, लेकिन अगर कोई पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होता है तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, कांग्रेस पार्टी के नए कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई थी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है. पूरे पार्टी में जोश का माहौल है. सभी ने एक साथ मिलकर कांग्रेस को चुनाव में जीत दर्ज कराने की ज़िम्मेदारी ली है. सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!