National
ट्रेन हादसा : लोकल EMU ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा…गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त
नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को एक ट्रेन हादसे का शिकार हो गया। प्रगति मैदान के भैरों मार्ग के पास लोकल ईएमयू ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया। इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। मरम्मत कार्य के लिए रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन हरियाणा के पलवल से दिल्ली स्टेशन की ओर जा रही थी। हादसे के वक्त ट्रेन में कई यात्री सवार थे। इस दौरान ट्रेन बेपटरी हो गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बता दें कि हादसे की वजह क्या थी अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।