ChhattisgarhRaipur

मौसम विभाग : अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के कई जिलों में होगी अच्छी बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। राजधानी रायपुर में आज सुबह जमकर बारिश हुई जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है। इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में हल्की एवं मध्यम बारिश होने की सूचना मिली है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान और भी कई जिलों में अच्छी बारिश होने की आशंका जताई गई है।

Related Articles

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से लेकर 6 सितंबर तक बारिश के आंकड़े को मिलीमीटर में देखा जाए तो, प्रदेश में सामान्य से 20 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इतने दिनों में 793.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। आज राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश, तो कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद प्रदेश में कल शुक्रवार से अधिकतम तापमान बढ़ाने की संभावना है।

यहां बन रहा सिस्टम

मानसून द्रोणिका बीकानेर, गुना, मंडल, रायपुर, कलिंगपटनम और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक 2.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवती परिसंचरण दक्षिण अंदरूनी ओड़ीसा और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला है। इससे आज प्रदेश के कई जगहों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही एक दो जगह पर गरज चमक के साथ वज्रपात हो सकती है।

बारिश की मुख्य आंकड़े सेंटीमीटर में

प्रदेश में बीते दिनों बुधवार को बारिश की मुख्य आंकड़े सेंटीमीटर में पाटन, अंतागढ़ में 6 सेंटीमीटर, कांकेर में 5, गुंडरदेही, घरघोड़ा, कुआकोंडा, दुर्गकोंदल, लोरमी, डोंगरगांव, गुरुर में 3, पौड़ी उपरोरा, नारायणपुर, मोहल्ला, करतला, रायगढ, लैलूंगा, छिंदगढ़, सारंगढ़, कुरूद, पखांजूर, कटेकल्याण, भैरमगढ़, कवर्धा, पुसौर, पेंड्रा, खरसिया, केशकाल, बैकुंठपुर, धमतरी, चांपा, डबरा, महेंद्रगढ़, कसडोल में 2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही कई इलाकों में इससे कम बारिश हुई है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!