National
10 से ज्यादा लोगों की मौत…ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में पलटी
मध्यप्रदेश। दतिया से दुर्घटना की खबर सामने आई है। यहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। इस घटना में 10 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।
सूत्रों के मुताबिक घटना दतिया के बुहारा नदी का है। जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर बुहारा नदी में गिर गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 10 लोगों की मौत होने की खबर है। सभी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर नदी में पलट गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और रेस्क्यू की टीम ने बचाव कार्य जारी है।