National
खाना बनाते समय सिलेंडर में लगी आग, दो बच्चों संग जिंदा जल गई मां
उत्तरप्रदेश। फतेहपुर जिले में गैस सिलेंडर में आग लगने से मां सहित दो बच्चों की मौत हो गई है। आग की चपेट में आने से खाना बना रही महिला, उसका बेटा और बेटी बुरी तरह झुलस गए थे और इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया। घटना जिले के खटौली गांव की है।
दरअसल ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव में रहने वाले उमेश विश्वकर्मा की पत्नी अल्का देवी घर पर गैस चूल्हे पर खाना बना रही थी। पास में ही 3 साल की बेटी परी और 5 साल का बेटा गौरव बैठे हुए थे तभी अचानक गैस लीक हो गई और सिलेंडर में आग लग गई। तीनों इसकी चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें कानपुर के अस्पताल में रेफर कर दिया जहां सभी की मौत हो गई। उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।