MP : 25 सितंबर को राजधानी भोपाल में BJP का महाकुंभ…जन आशीर्वाद यात्रा के सहारे BJP
भाजपा 25 सितंबर को भोपाल में चौथा कार्यकर्ता महाकुंभ आयोजित करेगी। विधानसभा चुनाव के पहले होने वाले इस बड़े आयोजन में पार्टी के 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं को शामिल कराने की तैयारी है। कार्यकर्ताओं को विजय संकल्प दिलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इसमें शामिल हो सकते हैं। औपचारिक रूप से 25 सितंबर से प्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का श्रीगणेश भी प्रधानमंत्री के द्वारा कराने की तैयारी है।
अलग-अलग जिलों से निकलेगी जन आशीर्वाद यात्रा
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आ सकते हैं जन आशीर्वाद के समापन कार्यक्रम में। 2 सितंबर से 25 सितंबर तक मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों से निकलेगी जन आशीर्वाद यात्रा। बीजेपी के बड़े नेताओं को अलग-अलग संभाग की दी गई बड़ी जवाबदारी। जन आशीर्वाद यात्रा में 5 बड़ी सभाएं ,पांच छोटी सभाएं और 10 नुक्कड़ नाटक को संबोधित करेंगे बड़े नेता।
जेपी नड्डा समेत केंद्रीय नेतृत्व उपस्थित रहेगा
बता दें कि अब तक पिछले 2 चुनावों से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश भर में निकाली जाने वाली जनआशीर्वाद यात्रा का समापन इसी कार्यकर्ता महाकुंभ में होता रहा है। कार्यकर्ता विजय संकल्प लेकर क्षेत्र में रवाना हो जाते हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन राजधानी के जंबूरी मैदान में होगा। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्रीय नेतृत्व उपस्थित रहेगा। पार्टी ने पिछले 3 विधानसभा चुनावों में भी कार्यकर्ता महाकुंभ से ही चुनावी शंखनाद किया था। इस बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ही चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत कराने के प्रयास चल रहे हैं। इसके लिए उनसे समय मांगा गया है। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कुछ बड़ी योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं।