National

Mustard Oil Price: सरसों के तेल की कीमत औंधे मुंह गिरी, खरीदारी पर मिल रहा छप्परफाड़ फायदा

नई दिल्लीः देशभर में सरसों तेल के दामों में काफी उठा-पटक देखने को मिल रही है, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी असमंजस की स्थिति पनप रही है। दूसरी ओर सरसों का तेल अपने हाई लेवल रेट से करीब 56 रुपये प्रति लीटर कम चल रहा है, जिसके चलते खरीदारी करने का यह सबसे अच्छा मौका है। आप सरसों तेल की खरीदारी कर मोटी रकम बचा सकते हैं, क्योंकि जानकारों के अनुसार माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इसकी कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है।

  • यहां जानें सरसों तेल की कीमत

देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में दाम 143 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए जा रहे हैं। बीते दिनों 11 अगस्त को सरसों का तेल अलीगढ़ में 144 रुपये प्रति लीटर देखने को मिला। 15 अगस्त एटा में एक लीटर की खरीदारी को 143 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। 11 अगस्त को सरसों के तेल के हाथरस में 143 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया जा रहा है।

9 अगस्त को सरसों के तेल का भाव अलीगढ़ में 144 रुपये देखने को मिल रहा है। इससे पहले चार दिन तक सरसों का तेल अलीगढ़ में ही 143 रुपये प्रति लीटर थे। इसलिए आपके लिए खरीदारी का अच्छा मौका है।

  • यहां जानिए सरसों तेल का भाव

उत्तर प्रदेश में आज सरसों का तेल अधिकतम कानपुर में लगातार दूसरे दिन 12 अगस्त को 180 रुपये देखने को मिल रहे हैं। दिल्ली एनसीआर के गाजियाबाद में सरसों तेल के दाम 5 अगस्त को 161 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं, इससे पहले लगातार छह दिन सरसों के तेल का भाव सर्वाधिक की कीमत कानपुर में ही 180 रुपये देखने को मिली। 2 अगस्त को सरसों का तेल शाहजहांपुर में 150 रुपये प्रति लीटर था। 3 अगस्त जुलाई को अलीगढ़ में महज 142 रुपये प्रति लीटर था।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!