National
नए फोन का है प्लानः इस महीने आ रहे हैं ये 16 धांसू फोन
नए फोन का प्लान है तो इस महीने आपको लगभग 16 नए फोन बाजार में मिलने वाले हैं। इस महीने सैमसंग, ओप्पो, रियलमी, रेडमी, नूबिया, लेनोवो और जैसे ब्रांड्स के लगभग 16 स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है। लिस्ट में सैमसंग का मोस्ट अवेटेड फ्लैगशिप फोन गैलेक्सी एस22 भी शामिल है। इसके अलावा कई गेमिंग फोन भी हैं जो भारतीय बाजार में दस्तक देने वाले हैं। हमने आपकी सुविधा के लिए फरवरी 2022 में लॉन्च होने वाले फोन की लिस्ट तैयार की है।