निरोस इस्पात प्रा. लि. ने राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह में कारखाना में कार्यरत श्रमिकों को किया सम्मानित…
भिलाई हाथ खोज हेवी इंडस्ट्री एरिया में स्थित निरोस इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के संयंत्र में ५१वा राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष में ४ मार्च से १० मार्च तक मनाया गया ,गुरुवार को सुरक्षा सप्ताह का समापन किया गया।
कारखाना प्रबंधक श्री शेखर पहाड़े जी ने बताया पूरे सप्ताह भर कारखाना में कार्यरत सभी वर्ग के कर्मचारियों में कार्य के दौरान आवश्यक सुरक्षा संबंधी जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।
मुख्य अतिथि के.के. द्विवेदी उपसंचालक औद्योगिकऔधोगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग दुर्ग उपस्थित थे ।इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर कारखाना के डारेक्टर श्री अनिल अग्रवाल जी और श्री मनोज कुमार गोयल जी व आशीष अग्रवाल जी ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिए विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया।
इस अवसर पर बी आर तुरकर, सुनील गुप्ता, कपिल शर्मा, शेखर पहाड़े, सतीश साहू,मनीष अग्रवाल, वी सिंह नरेश जी अनिल त्रिवेदी व कारखाना के प्रबंधन के विभिन्न विभागों से जुड़े कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे