Bhilai-DurgChhattisgarhRaipur
Trending

दुर्ग में गिरफ्तार ननों की जमानत के लिए न्यायालय पहुँचे नितिन लॉरेंस

दुर्ग में गिरफ्तार ननों की जमानत के लिए न्यायालय पहुँचे नितिन लॉरेंस

दिनांक: 28 जुलाई 2025
स्थान: रायपुर, छत्तीसगढ़ 

Related Articles

दुर्ग में गिरफ्तार ननों की जमानत हेतु न्यायालय में याचिका प्रस्तुत

छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हाल ही में गिरफ्तार की गईं सिस्टर वंदना फ्रांसिस और सिस्टर प्रीति के पक्ष में न्याय की पहल करते हुए डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ के सचिव श्री नितिन लॉरेंस द्वारा जमानत याचिका दुर्ग न्यायालय में प्रस्तुत की गई है।

ये दोनों नन एक सामाजिक सेवा संस्थान से जुड़ी हैं और अपने सेवा कार्य के सिलसिले में यात्रा कर रही थीं। उनके पास सभी आवश्यक पहचान एवं वैध दस्तावेज़ मौजूद थे। इसके बावजूद, स्थानीय स्तर पर हुई गलतफहमी और आरोपों के चलते उन्हें गिरफ़्तार किया गया।

डायोसिस का यह स्पष्ट मानना है कि उक्त नन निर्दोष हैं और केवल सेवा कार्य के उद्देश्य से यात्रा कर रही थीं। उनकी गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे न केवल उनकी गरिमा को ठेस पहुंची है बल्कि समाज में कार्यरत अन्य सेवा संस्थाओं के मनोबल को भी प्रभावित किया है।

श्री नितिन लॉरेंस ने कहा:

“हम केवल इतना चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए और न्याय सुनिश्चित हो। हमने कानून की मर्यादा में रहकर अदालत का दरवाज़ा खटखटाया है। हमें न्याय प्रणाली पर पूर्ण विश्वास है।”

डायोसिस ऑफ छत्तीसगढ़ सभी संबंधित संस्थाओं एवं नागरिकों से अपील करता है कि इस मामले को संयम, समझदारी और न्याय के मूल सिद्धांतों के साथ देखा जाए।

संपर्क हेतु:

नितिन लॉरेंस
सचिव, Diocese of Chhattisgarh
[मोबाइल 7828133333

Sanjeev Samuel Reporter

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!