ChhattisgarhRaipur

NMDC किरंदुल परियोजना नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत ग्रो केयर इंडिया द्वारा प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित

रायपुर। एनएमडीसी किरंदुल परियोजना नैगमिक सामाजिक दायित्व के तहत ग्रो केयर इंडिया द्वारा प्लैटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस उपलब्धि के लिए प्रेरणास्रोत अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सुमित देव एवं निदेशक गण के मार्गदर्शन एवं अधिशासी निदेशक, आर गोविंदराजन के नेतृत्व में किरंदुल परियोजना द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व के दिशा में सामाजिक विकास के विभिन्न आयामों के अंतर्गत विकास कार्य किये जा रहे है जिसका लाभ बस्तर वासियों को प्राप्त होता आ रहा है।

Related Articles

अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए, एनएमडीसी लिमिटेड किरन्दुल कॉम्प्लेक्स ने सीएसआर अंतर्गत संचालित शिक्षा सहयोग योजना के माध्यम से बस्तर संभाग में शिक्षा के उन्नयन हेतु प्लेटीनम अवार्ड जीता है।

ग्रो केअर इंडिया द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में बीके माधव, उपमहाप्रबंधक कार्मिक एवं सीएसआर प्रमुख, लखबीर सिंह, उपमहाप्रबंधक सिविल, एवं मो. असदुल्लाह द्वारा प्लैटिनम अवार्ड चंडीगढ़ में प्राप्त किया गया।आयोजन के मुख्य अतिथि ज्ञान चंद गुप्ता, स्पीकर (हरियाणा विधानसभा) एवं प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता रहे।

शिक्षा सहयोग योजना बस्तर में शिक्षा के विकास में अद्वितये योजना जिसका संचालन एनएमडीसी किरन्दुल परियोजना द्वारा वर्ष 2008-09 से संचालित है। इसके अंतर्गत एक लाख पचहत्तर हज़ार छात्र लाभान्वित हुए हैं एवं लगभग 64 करोड़ की राशि छात्रों को वितरित की जा चुकी है।

इस उपलब्धि हेतु जितेंद्र कुमार, सहायक महाप्रबंधक सीएसआर एवं परियोजना के सभी अधिकारी-कर्मचारी बधाई के पात्र हैं

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!