Chhattisgarh

चोरी का सोना चांदी के गहनों के साथ एक आरोपी गिरफ्तार….

 जांजगीर-चांपा  : मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.12.2022 को थाना बलौदा को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम हरदी विशाल निवासी रिंकू बंजारे ग्राम बछौद बेरियर के पास मेन रोड के किनारे बजाज प्लसर मो.सा. में चोरी किया संम्पत्ति सोना ,चांदी ,आर्टिफिसियल जेवरात को अपने पास रखकर बिक्री करने के फिराक में है जिस पर थाना बलौदा पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर ग्राम बछौद में एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम फुलेश्वर बंजारे उर्फ रिंकू उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम हरदी विशाल थाना बलौदा का रहने वाला बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक सोने का हार , एक आर्टिफिसयल हार , एक आर्टिफिसयल टांप , एक जोडी चांदी का पायल 04 नग चांदी की अंगूठी एक नग चांदी का बिछिया , एन नग चांदी का लाकेट , एक जोडी पीतल की चुडी , एक जोडी आर्टिफिसियल कान झुमका , एक जोडी कान का टाप्स कुल कीमती करीबन 65,000 हजार रूपया बरामद किया गया। उक्त जेवरात के सम्बंध में पूछताछ करने पर रात के अंधेरे गांव गांव घुमकर सुना मकान में अंदर घुसकर , सोना चांदी का चोरी करना स्वीकार किया गया उक्त आरोपी के पास चोरी का सम्पत्ति होना पाये जाने से आरोपी के विरूद्ध 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही कर दिनांक 13.12.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी , सउनि संजय शर्मा प्र.आर. अवधेष तिवारी ,गजाधर पाटनवार आर. अमन राजपूत, संतोष रात्रे, शहबाज खान ,जितेन्द्र कुर्रे , श्याम राठौर , महेश राज एवं म.आर. करूणा खैरवार का सराहनीय योगदान रहा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!