National

दर्दनाक हादसा : कार पर पलटा सीमेंट-कंक्रीट मिक्सर, मां-बेटी की मौके पर मौत

कर्नाटक। राजधानी बेंगलुरु में दर्दनाक हादसा हुआ है। बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही महिला की कार पर सीमेंट्र-कंक्रीट मिक्सर पलट गया। हादसे में मां और बेटी दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक के मालिक की पहचान कर ली है और ट्रक चालक और मालिक की तलाश में शहर में विभिन्न टीमों को तैनात कर दिया है।

पुलिस के अनुसार, गायत्री कुमार(47) अपनी 16 साल की बेटी समता कुमार को स्कूल ले जा रही थी। इस दौरान बन्नेरघट्टा रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक उनकी कार पर पलट गया। ट्रक ने कार को पूरी तरह कुचल दिया था। इस वजह से लोग मां और बेटी को कार से नहीं निकाल सके। इस बात की जानकारी पुलिस को देने के बाद चार क्रेन और एक जेसीबी की मदद से कार को ट्रक के नीचे से निकालकर मां और बेटी के शवों को बाहर निकाला गया। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!